उत्तरप्रदेश

छठे दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य

अयोध्या, रामनगरी अयोध्या के छठवे दीपोत्सव की तैयारी के सम्बंध में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने रामकथा पार्क पर निर्मित हेलीपैड पर उतरने के बाद सीधे रामकथा पार्क का निरीक्षण किया तथा दीपोत्सव के लिए आवश्यक तैयारी करने एवं संत महात्माओं अन्य विशिष्ट महानुभावों के बैठने की व्यवस्था करने को कहा।  मुख्यमंत्री अगले चरण में श्रीराम लला विराजमान मंदिर एवं मंदिर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया। वहां भी बेहतर व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा साकेत महाविद्यालय में बनाये जा रहे हेलीपैड का भी निरीक्षण किया गया तथा जल्द से जल्द आवश्यक सम्बंधी कार्यवाहियां पूरी करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री द्वारा अगले चरण में राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दीपोत्सव के तैयारी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी दी। हवाई पट्टी पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद  लल्लू सिंह, विधायक  वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा0 अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय आदि ने स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव के निर्धारित स्थानों का निरीक्षण किया तथा मुख्यमंत्री ने अयोध्या के संत महात्माओं से सहयोग की अपील की। हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री के सलाहकार  अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, अपर पुलिस महानिदेशक  बी0वी0 शर्मा, मण्डलायुक्त  नवदीप रिणवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी  नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या  राजेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अधिसूचना दिनेश कुमार पाठक सहित अनेक शासन, प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों के साथ सरयू होटल में बैठक भी किया गया तथा यह निर्देश दिया गया कि छठवे दीपोत्सव के लिए बेहतर व्यवस्थायें किया जाय। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद 2017 से दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ था इस वर्ष पूरे जनपद में 18 लाख दीपक जलाये जायेंगे और राम की पैड़ी में 15 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी विभाग बेहतर समन्वय से कार्य करें और इसमें कोई कमी न रहने पाये तथा इसकी नियमित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजी जाय। इस मेले में 8 विदेशी रामलीलाओं के अलावा 16 बड़े वाहनो पर पर्यटन और सूचना विभाग की झांकी भी तैयार की गयी है इसको भी बेहतर ढंग से प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया गया।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button