पीएम मोदी के आगमन को ले अलर्ट हुआ प्रशासन
लखनऊ , कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने पीएम मोदी के 23 अक्टूबर को जनपद लखनऊ में प्रस्तावित ट्रांजिस्ट विजिट के दृष्टिगत सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं के मद्देनजर एक अहम बैठक की। डीएम ने कहा कि अमौसी एयरपोर्ट सहित वीवीआईपी व वीआईपी गेस्ट हाउस पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बताया कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्देशित किया कि वैकल्पिक मार्ग की मरम्मत, झाड़ियों की सफाई और डिवाइडर आदि की पेंटिंग आदि का कार्य कराया जाये। नालों की सफाई, सड़कों की मरम्मत व डिवाइडर के साथ ग्रिल की भी रंगाई पुताई कराना को कहा। बताया कि आने वाले विशिष्टजनों के बैठने के लिये मानक के सोफे, कुर्सी, स्वागत के लिए पुष्प गुच्छ, पेय जल व जलपान आदि की व्यवस्था को एसडीएम सरोजनीनगर द्वारा करायी जाये। दीपावली के दृष्टिगत अमौसी एयरपोर्ट पर लाइटिंग की व्यवस्था नगर निगम करे। स्वास्थ्य विभाग एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस की व्यवस्था, रेफरल हास्पिटल व डोनर आदि की व्यवस्था करे। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी भूआ प्रथम, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, एयरपोर्ट के पदाधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।