उत्तरप्रदेश
एडीजी ने कहा, कम रैंकिंग वाले थानेदारों की छीनेगी थानेदारी
गोरखपुर,जोन के अंतर्गत दस जनपदो के अलग- अलग थानो में तैनात थानेदारों का पब्लिक एप्रूबल सिस्टम के अंतर्गत बिगत दो माह से सबसे नीचे है। कम रैंकिंग पाने वाले इन थाना प्रभारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसएसपी गोरखपुर, एसपी कुशीनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सिद्धार्थनगर, बस्ती तथा महाराजगंज पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है। एडीजी ने कहा कि निर्देशित किए जाने के बावजूद भी इन थानेदारों द्वारा अपने कार्यों में कोई रुचि नहीं ली जा रही है। एडीजी ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए यह भी कहा है कि इन थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ तो इन्हे इनके पद से संबंधित पुलिस अधीक्षक (प्रत्यावर्तित) हटा कर कार्यवाही करें । विदित हो कि एडीजी जोन अखिल कुमार ने पुलिस की कार्य प्रणाली जनता के प्रति व्यवहार एवं जनसमस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में प्रत्येक माह पारदर्शी , सटीक व विश्वसनीय मूल्यॉकन हेतु ” पब्लिक अप्रूवल सिस्टम ( P.A.R. System ) व्यवस्था सम्पूर्ण जोन में लागू की है । इसमें यह स्पष्ट किया गया था कि जिस थाना प्रभारी की जनपदीय ओवरआल रैकिंग लगातार दूसरे माह भी बॉटम – 5 में आये , तो ऐसे सभी थाना प्रभारियों को रैकिंग में सुधार हेतु चेतावनी पत्र प्रदान किया जाये । साथ ही चेतावनी पत्र देने के बावजूद भी किसी थाना प्रभारी की जनपदीय आवेरआल रैकिंग लगातार तीसरे माह भी बॉटम -5 में आने पर संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल थाना प्रभारी पद से प्रत्यावर्तित कर दिया जाय । उपरोक्त ” पब्लिक अप्रूवल सिस्टम के अन्तर्गत माह जुलाई व अगस्त 2022 की समीक्षा एडीजी द्वारा की गयी तो स्थिति पायी गयी कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा देवरिया जिले के कोतवाली व मडुआडीह कुशीनगर जिले के विशुनपुरा, महराजगंज जिले के फरेन्दा व घुघली, बस्ती जिले के दुबौलिया सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा, गोंडा जिले के खरगूपुर व करनैलगंज, बलरामपुर जिले के पचपेड़वा व श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षको ने” पब्लिक अप्रूवल सिस्टम ” के अन्तर्गत दिये गये स्पष्ट निर्देश के बावजूद अपनी रैकिंग में अपेक्षित सुधार नहीं लाया। एडीजी ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि परिणामस्वरूप विगत दो माह से लगातार यह बॉटम – 5 पर बने हुए है, पब्लिक अप्रूवल सिस्टम ” के अन्तर्गत दिये स्पष्ट निर्देश के अनुक्रम में माह जुलाई के पूर्व से थाने के चार्ज पर बने हुए हैं। ऐसे थाना प्रभारियों को तत्काल चेतावनी पत्र निर्गत करते हुए यह स्पष्ट रूप से हिदायत करें कि यदि उनके द्वारा रैंकिंग कम लाया गया तो इन्हे इनके पद से हटा दिया जाएगा।