लंबित चल रहे घटनाओं का खुलासा न होने से एडीजी ने जताई नाराजगी, दिए निर्देश

गोरखपुर, गोरखपुर जोन के जिलों में पूर्व में हुए 21 हत्या और 8 लूट की घटनाओं का पुलिस कर्मियों द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किए जाने के मामले को जोन के एडीजी अखिल कुमार ने गंभीरता से लेते हुए इन रेंज के डीआईजी व जनपदों एसएसपी के साथ गुगल मीटिंग के तहत समीक्षा कर सख्त निर्देश दिए कि इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की हर हाल में गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें, नहीं तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोन के जोन के नौ जिलों क्रमश: देवरिया में हत्या एक, लूट एक, गोरखपुर में हत्या चार, लूट तीन, कुशीनगर में हत्या दो, लूट दो, महाराजगंज में हत्या तीन, लूट एक, इस प्रकार गोरखपुर परिक्षेत्र में 12 हत्या और लूट की सात घटनाओं का वर्क आउट पुलिस नहीं कर सकी है। इसी प्रकार बस्ती रेंज के बस्ती मे हत्या तीन, संतकबीर नगर में हत्या एक, सिद्धार्थनगर में हत्या, दो लूट एक की घटना का अनावरण होना शेष है। अगर देवीपाटन रेंज के जनपदों को देखें तो गोंडा में हत्या की एक tath बलरामपुर में दो लूट की घटनाओं का वर्क आउट पुलिस अभी नहीं कर सकी है। इस तरह गोरखपुर जोन में 21 हत्या और लूट की 8 घटनाएं पुलिस के गले की हड्डी बन गई हैं। एडीजी अखिल कुमार ने पूर्व में घटित इन गंभीर अपराधों में जिनका पुलिस अभी तक अनावरण नहीं कर सकी है। उनकी समीक्षा करते हुए कहा कि एक विशेष अभियान चलाकर इन घटनाओं का वर्क आउट किए जाने के संबंध में सख्त निर्देश दिए कि जनपद वार अन्य वर्कआउट कर आरोपित सभी की गिरफ्तारी हर हाल में की जाय। पूर्व में हुई इन घटनाओं पर नजर डालें तो जोन में सबसे अधिक घटनाएं गोरखपुर रेंज में हुई हैं और लंबित भी चल रही हैं। इसमें सबसे अधिक घटनाएं गोरखपुर जिले में हुई हैं दूसरे नंबर पर महाराजगंज तथा तीसरे नंबर पर कुशीनगर है। गुगल मीटिंग के तहत की गई समीक्षा के दौरान गोरखपुर रेंज के डीआईजी जे. रविंद्र गौड़, बस्ती के डीआईजी आर. के. भारद्वाज, देवीपाटन रेंज के डीआईजी विनोद कुमार सिंह तथा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतक्कबीरनगर, गोंडा और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक व एडीजी के सीए अमित श्रीवास्तव और पेशकार शशिकांत पांडेय मौजूद रहे।