ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज़ होने पर अभाविप व अन्य हिंदू संगठनो ने लगाए “हर हर महादेव” के नारे
ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन के मामले पर जिला जज अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला सुनने योग्य है। काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र-ज्ञानवापी परिसर छावनी में तब्दील है। फ़ैसला आने के बाद अभाविप व अन्य हिंदू संगठनो में ख़ुशी का माहौल छाया है । हिंदू नेता राज वर्मा ने बताया की हम लोगो के लिए सोमवार का दिन बेहद खास एवं अहम था, आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक पल से कम नही है।अभाविप छात्र नेता आयुष सिंह ने कहा कि हिंदू समाज को बहुत बड़ी जीत मिली है ।ये जीत एतिहासिक जीत है और अभी हमें धैर्य रखने की ज़रूरत है निसंदेह फ़ैसला हिंदू समाज के हित में ही आएगा । इस दौरान विहिप नेता अमित वर्मा,आयुष जयसवाल , विराट सिंह ,आर्यन यादव,हिमांशु वर्मा,संजय वर्मा,अनिल पांडेय व अन्य लोग ने ज़िला जज ड़ा॰ अजय कृष्णा विश्वेश को धन्यवाद किया ।