Friday, April 25, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के नाम से जानी जायेगी दिल्ली की एक सड़क: शाह

नयी दिल्ली/कोकराझाड़ 16 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राजधानी दिल्ली की एक सड़क बोडो सामाजिक कार्यकर्ता बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्मा के नाम से जानी जायेगी और केन्द्र तथा असम सरकार उनके हर सपने काे पूरा करेगी।

श्री शाह ने रविवार को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित किया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, केन्द्रीय गृह सचिव और खुफिया ब्यूरो के निदेशक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री शाह ने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्र में कायम शांति, विकास और उत्साह में यूनियन की महत्वपूर्ण भूमिका है और इसके बिना बोडो समझौता नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि जब पूरा बोडोलैंड अपने नेता बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा के बताए रास्ते पर चल रहा है, ऐसे समय में केन्द्र सरकार ने दिल्ली में एक प्रमुख सड़क का नामकरण बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा के नाम पर करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और असम सरकार बोडोफा उपेन्द्रनाथ ब्रह्मा का हर स्वप्न धरातल पर उतारेगी।

श्री शाह ने कहा कि विपक्ष बोडो शांति समझौते का मजाक उड़ा रहा था, लेकिन आज केन्द्र सरकार और असम सरकार ने इस समझौते की 82 प्रतिशत शर्तों को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अगले दो वर्षों में इस समझौते को शत-प्रतिशत क्रियान्वित कर देगी। इसके बाद क्षेत्र में चिरकालिक शांति होगी।

Universal Reporter

Popular Articles