यातायात से संबंधित आरक्षी और गैर जनपद से यातायात पुलिस में सम्बद्ध आरक्षी की पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में गोष्ठी की गई
गोरखपुर,पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात पुलिस द्वारा जनपद गोरखपुर के यातायात से संबंधित आरक्षी और गैर जनपद से यातायात पुलिस में सम्बद्ध आरक्षी की पुलिस लाइन के ह्वाइट हाउस में गोष्ठी की गई । गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा निम्न बातों को बताया गया-
1. चौराहों पर ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों की फोटो स्पष्ट खींची होनी चाहिए
2. जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का अंतिम नंबर 0 से 5 तक है उनका हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट उनका तत्काल चालान किया जाय
3. जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट पर नम्बर स्पष्ट न हो उनका भी चालान किया जाय
4. चौराहे पर एंबुलेंस का रास्ता अवरुद्ध करने वाले वाहनो का भी तत्काल चालान किया जाय
5. सभी पुलिसकर्मी स्वयं हेलमेट धारण करें एवं अपने वाहन पर HSRP लगवायें।
पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा पुलिस आरक्षीयो के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों जैसे किसी का खोया हुआ बैग किसी वाहन में छूट जाने पर उसे लौटाने आदि मानवीय कार्यो /अच्छे कार्यो के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया एवं यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।