उत्तरप्रदेश
एक दीया उन अमर शहीदों के नाम जलाना चाहिये, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी – योगी
गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अगले दिन मंगलवार को देश की रक्षा करते शहीद हुए अमर वीरों के नाम दीये जलाकर उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।
यहां स्थित गोरखनाथ मंदिर में भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ‘एक दीया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा एक दीया उन अमर शहीदों के नाम जलाना चाहिये, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिये अपने प्राणों की आहुति दी।
योगी ने सोशल मीडिया पर भी इस आयोजन की तस्वीर साझा करते हुए कहा, “एक दीया उन कोटि-कोटि ज्ञात-अज्ञात हुतात्माओं के नाम, जिनके अमर बलिदान के कारण हमारे देश की सीमाएं व समाज सुरक्षित हैं।” गाैरतलब है कि याेगी ने दीपावली के दिन सोमवार को प्रदेश वासियों से किसी गरीब के साथ दीवाली की खुशियां साझा करने की अपील की थी।