गोरखपुर(दुर्गेश मिश्र)। एनेक्सी सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के 25 किसानों को पांच पांच लाख रुपए का डेमो चेक किया गया वितरण जनपद के प्रत्येक तहसीलों में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत 214 किसानों को पांच पांच लाख रुपये का डेमो चेक वितरण किए गए ।योगी सरकार ने मृत किसानों के परिजनों को अंबेडकर नगर में मौजूद रहकर बाकी 74 जनपदों में ऑनलाइन जुड़कर 11690 किसानों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए का डेमो चेक वितरण किया गोरखपुर एनेक्सी सभागार में सदर तहसील अंतर्गत 25 किसानों को मुख्य अतिथि विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह ने पांच-पाच लाख रुपए का चेक वितरण किया वैसे तो प्रत्येक तहसीलों में जनपद के प्रतिनिधियों, एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में जनपद के 214 किसानों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत पांच पांच लाख रुपए का डेमो चेक वितरण किए गए योगी सरकार की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए संकट के समय संजीवनी साबित हो रही है। 14 सितंबर, 2019 से शुरू इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु या अक्षमता का सामना करने वाले किसान के परिवारों को आर्थिक सहारा दिया है।
योजना के तहत दुर्घटना में मृत्यु या पूर्ण/आंशिक अक्षमता की स्थिति में अधिकतम 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद का प्रावधान है। यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान है, जो अप्रत्याशित दुर्घटनाओं के कारण आर्थिक तंगी का सामना करते हैं। डेमो चेक वितरण के दौरान प्रिंस विधायक महेंद्र पाल सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम वित्त राजस्व विनीत कुमार सिंह सीआरओ हिमांशु वर्मा एसडीएम सदर रोहित मौर्या सदर तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन नायब तहसीलदार नीरू सिंह नायब तहसीलदार महराजगंज/अटैच गौडधोइया नाला प्रद्युम्न सिंह ई डिस्ट्रिक मैनेजर नीरज श्रीवास्तव मेयर प्रतिनिधि सौरभ सहित सदर तहसील के कानूनगो लेखपालगण मौजूद रहे।