देश

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के कार्यक्रम में विशेष अतिथि होंगी पंचायतों की 400 महिला प्रतिनिधि

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (वार्ता) पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित महिला प्रतिनिधि और पंचायतों कुछ चुनिंदा निर्वाचित प्रतिनिधि राजधानी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी मंगलवार को आधिकारिक रूप से दी गयी।

इस कार्यक्रम के लिए पंचायती राज संस्थाओं की 400 महिला प्रतिनिधियों को उनके जीवनसाथियों के साथ आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, गुजरात, मेघालय और उत्तर प्रदेश के वे ग्राम पंचायत प्रमुख भी शामिल होंगे, जिन्होंने सरकार की तीन या अधिक प्राथमिकता क्षेत्र योजनाओं तथा कार्यक्रमों को लागू करने संतृप्ति के लक्ष्य की प्राप्त की है।

पंचायती राज मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार इससे पहले इन विशेष आमंत्रित सदस्यों को पंचायतों में महिला नेतृत्व विषय पर बुधवार को राष्ट्रीय कार्यशाला और सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम राजधानी के डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में रखा गया है।

जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

विज्ञप्ति के अनुसार पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह- ​​ललन सिंह और राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल इन प्रतिनिधियों को कल डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में सम्मानित भी करेंगे। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और मंत्रालय के विशेष सचिव डॉ. चंद्रशेखर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिति रहेंगे।

पंचायती राज मंत्रालय कल सुबह 10:30 बजे डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, में पंचायतों में महिला नेतृत्व पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला को पुड्डुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. किरण बेदी संबोधित करेंगी। कार्यशाला में सचिव विवेक भारद्वाज, विशेष सचिव डॉ. चंद्र शेखर कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इसमें अन्य प्रमुख विषयों के अलावा तीन दशकों में पंचायत शासन में पंचायत शासन में की भूमिका में परिवर्तन, सार्वजनिक सेवा वितरण में महिलाओं का नेतृत्व, लैंगिक समानता और सामाजिक समावेश के मुद्दों से निपटने से संबद्ध विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इस कार्यशाला में आयोजन में सभी आमंत्रित पंचायत प्रतिनिधि भाग लेंगे। शाम को सम्मान समारोह में भाषिणी के सहयोग से बहुभाषी ईग्रामस्वराज मंच लॉन्च किया जाएगा। यह अभिनव पहल ईग्रामस्वराज पोर्टल को भारत की सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में सुलभ बनाएगी, जिससे विविध भाषाई समुदायों में इसकी पहुंच और उपयोगिता में काफी वृद्धि होगी। इस अवसर पर राज्य/संघ राज्य क्षेत्रवार पंचायत प्रोफ़ाइल भी जारी की जाएगी, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं पर बुनियादी सांख्यिकी शामिल है।

पंचायतों के ये प्रतिनिधि कल दोपहर प्रधान मंत्री संग्रहालय (पीएम संग्रहालय) का भ्रमण करेंगे।

Chauri Chaura Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button