हेड कांस्टेबल, चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित
जौनपुर, सरपतहां थाना क्षेत्र में स्थित सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी में एक दलित महिला से छेड़खानी के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार साहनी ने आरोपी हेड कांस्टेबल और चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के अनुसार जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी पर खाना बनाने वाली दलित महिला ने चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल विजय कुमार सिंह पर उसके साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। रविवार रात का यह मामला तब सुर्खियों में आया जब क्षेत्राधिकारी ने इसमें कार्रवाई करते हुए 06 सिपाहियों को चौकी से सरपतहां थाने में वापस संबद्ध कर दिया। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि पीड़िता पर लगातार इस मामले को रफादफा करने का दबाव भी बनाया जा रहा था। पीड़िता सरपतहां थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है। वह कुछ दिन पहले ही भोजनालय में काम करने आई थी। उसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी साहनी ने चौकी प्रभारी, हेड कांस्टेबल व एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।