Friday, March 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

शत-प्रतिशत पूरा होगा महिलाओं से किया गया वादा: रेखा

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं से जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा किया गया।

श्रीमती गुप्ता ने दिल्ली भाजपा के कार्यालय 14 में विधानसभा सत्र को लेकर हुई विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से आज यहां कहा, “दिल्ली को लेकर हमने जो वादे किये हैं, वे पूरे होंगे। आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार ने हमारे लिए खाली खजाना छोड़ा है, इसके बावजूद सभी किए गए वादे पूरे होंगे।”

उन्होंने कहा, “ सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होगा। नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे और विधानसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का चयन होगा। इसके बाद उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। यह तीन दिनों का सत्र है। तीन दिनों के सत्र के दौरान सारे कामों , जो दिल्ली के जनता के हित के लिए हैं, पर चर्चा होगी। सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट रखी जाएगी।”

उन्होंने कहा, “ सदन का पहला सत्र दिल्ली के लिए नए आयाम लेकर आएगा और बार-बार एक ही बात कहना चाहूंगी कि दिल्ली के लिए हमारी प्रतिबद्धता पूर्णता खरी है और वादे शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे।”

श्रीमती गुप्ता ने कहा,“पिछले चार दिनों में लगातार बैठकें कर रहे हैं। जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे सामने छोड़ी है, उसे जब अधिकारियों के साथ बैठकर सरकार की वित्तीय स्थिति देखते हैं, तो सारे सरकारी खजाने खाली हैं।”

उन्होंने कहा,“ महिला सम्मान योजना को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं। आज सरकार का खजाना खाली है। दिल्ली की महिलाओं के लिए हम जरूर लाएंगे, अपने वादे को शत प्रतिशत पूरा करेंगे।जनता की अपेक्षा को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही, जिन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया और ठगने का काम किया तथा जिस झूठ को प्रचारित करने का काम कर रहे हैं, उनका मुंह बंद करवाना हमारा काम है। जनता के एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा।”

इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कल से विधानसभा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। हर सत्र से पहले भाजपा अपने विधायकों के साथ बैठ करती है। इसी कड़ी में आज मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य विधायकों के साथ बैठक हुयी।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का एक ही एजेंडा है, हमें दिल्ली को विकसित राजधानी बनाना है। सभी साथियों की यही राय थी कैसे विकास के कार्यों को आगे बढ़ाएं।”

उन्होंने कहा, “ विधानसभा का सत्र है। नि:संदेह विधायकों को शपथ और उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। आज की बैठक से ये स्पष्ट है कि दिल्ली में जो-जो काम अधूरे हैं उन्हें और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। साथ ही, जिन्होंने दिल्ली को लूटने का काम किया है, हमारा काम उनका मुंह बंद करवाना है। ”

Universal Reporter

Popular Articles