नयी दिल्ली 29 मई (वार्ता) देश में अप्रैल 2025 में कुल टेलीफोनधारकों की संख्या 120.38 करोड़ रही है जिसमें मासिक आधार पर 0.25 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है। इसमें मोबाइलधारकों की संख्या 116.64 करोड़ और लैडलाइनधारकों की संख्या 3.74 करोड़ रही है तथा इनमें क्रमश: 0.23 प्रतिशत और एक प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है।
भरातीय दूरसंचार विनियामक प्राधिरकण (ट्राई) द्वारा आज यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2025 में 19.5 लाख नये मोबाइलधारक जुड़े हैं जबकि लैंडलाइन में बहुत मामूली वृद्धि हुयी है। कुल मिलाकर 19.6 लाख नेय ग्राहक जोड़े गये हैं।
अप्रैल 2025 में कुल मिलाकर 1.34 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए आवेदन किया। देश में अप्रैल 2025 में कुल सक्रिया मोबाइलधारकों की संख्या 107.27 करोड़ रही है।
अप्रैल 2025 में देश के पांच प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों में रिलायंस जियो 47.65 करोड़ ग्राहकोें के साथ अव्वल कंपनी रही। भारती एयरटेल 28.93 करोड़ ग्राहकों के साथ दूसरे स्थान पर, वोडाफोन आइडिया 12.56 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे पर, सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) 3.42 करोड़ ग्राहकों के चौथे स्थान तथा 23 लाख ग्राहकों के साथ अट्रिया कंवर्जेंस टेक्लॉजीज लिमिटेड पांचवें स्थान पर रही है।